Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

मौन जप के साथ गायत्री ​शक्तिपीठ में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

चिड़ावा. संजय दाधीच

Advertisement

परमहंस पंडित गणेशनारायण मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के 15वें वार्षिकोत्सव पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज मंगलवार से हुआ। पहले दिन सुबह छह से शाम छह बजे तक 12 घंटे तक मौन जाप का आयोजन किया गया। इस दरमियान करीब 50 साधकों ने बारी—बारी से सवा लाख बार ऊं भुर्भव स्व…. का उच्चारण किया।

Advertisement

Advertisement

दिनभर आने वाले श्रद्धालुओं ने मौन जप करके विश्व शांति, समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति के विद्याधर सोनी व संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से बागर स्थित कबीर टीला से लेकर गायत्री शक्तिपीठ तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 500 से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी। इससे अगले दिन 31 मार्च को सुबह आठ बजे देव पूजन और यज्ञ होगा। 24 कुंडीय यज्ञ में 24 जोड़ों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में शहर के लोग आहुतियां देंगे। वहीं एक अप्रेल को सुबह आठ बजे से गायत्री यज्ञ व संस्कार का कार्यक्रम होगा। तो शाम को करीब 1100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर जगमग होगा। इस दीप यज्ञ के कार्यक्रम की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। वहीं दो अप्रेल को सुबह यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस मौके पर विद्याधर सोनी, संदीप हिम्मतरामका, रामनिवास सैनी, सत्यनारायण सैनी, रामनिवास बिश्नोलिया, गुलजारीलाल गौरीवान, गोपीराम सैनी, सुमेरसिंह सैन, चंद्रपालसिंह अध्यापक, जगदीश गिरदावर, रणजीत सैन, पुष्पेंद्र सैनी, कृष्णकुमार सैनी, रमेश हिम्मतरामका, बृजलाल सैनी, विनोद सैनी, सीताराम सैनी, सुभाषचंद्र शर्मा पुजारी आदि भी सक्रिय सहयोग दे रहे है।

Advertisement

मंदिर रोशनी से जगमगाया

विद्याधर सोनी व संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर मंदिर को रोशनी से जगमगाया गया है। वहीं सुबह से लेकर शाम तक मां गायत्री के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में गायत्री परिवार चिड़ावा के सदस्यों के अलावा गायत्री चेतना केंद्र पिलानी व जिले के अन्य इलाकों में संचालित गायत्री परिवार के संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

फिल्म एनिमल देखी फिर अगले दिन सुखदेव को मार डाला, शूटर्स का था विदेश भागने का प्लान

Report Times

दोस्ती करोगे…वाट्सऐप कॉल पर दिखाते थे गंदा वीडियो, मांगते थे पैसे; देवर-भाभी अरेस्ट

Report Times

महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल… शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना था नौटंकी, अजित का बड़ा दावा

Report Times

Leave a Comment