Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

कई गांवों को सौगात:विधायक ने किया 82 लाख की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ, बोले-सीएम से जो मांगा वो मिला

 चिड़ावा।संजय दाधीच

पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया रविवार को बख्तावरपुरा, कंवरपुरा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में 82 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। बाबा नत्थूराम की कुटिया के बाहर समारोह में विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनन्दन किया।

सीएम से जो मांगा वो मिला-विधायक
समारोह में विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री गहलोत से जो कुछ मांगा, वो सब कुछ उन्होंने दिया है। क्षेत्र में एक साथ तीन कॉलेज, पिलानी में तहसील और कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल के लिए 5 हजार करोड़ का बजट मंजूर हुआ है। हर का पानी आने के बाद क्षेत्र में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा।

कई गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान इन्द्रा डूडी ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रकाशवती कटेवा, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र चौधरी, सरपंच अनिल कटेवा, बीडीओ रणसिंह चौधरी, सहीराम डूडी, सीबीईओ ओमप्रकाश वर्मा, मनभरी कटेवा थे। कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस नेता सुनील कटेवा ने स्वागत भाषण दिया। ग्रामीणों ने 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

इन विकास कार्यों का लोकार्पण
विधायक चंदेलिया और प्रधान डूडी ने सरकारी विद्यालय के पास ट्यूबवैल, बस स्टैंड पर सीवरेज लाइन, बागर गली में इंटरलॉक सड़क, बाबा नत्थुराम की कुटियां के पास से बख्तावरपुरा रास्ते पर इंटरलॉक सडड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर गायक विजयसिंह आर्य एंड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन व्याख्याता मुकेश सैनी ने किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर जयप्रकाश सैनी, नत्थुराम, मोतीलाल, नरेश सैनी, दलीप सैनी, तेजसिंह बराला, डॉ.आदित्य शर्मा, प्रिंसीपल महेश कुमार, सुभाष भांबू अलीपुर, युद्धवीर कटेवा, पंस सदस्य अनिल रणवां नरहड़, ख्यालीराम सैनी भोमपुरा, सरपंच महावीरसिंह खुडाना, विनोद डांगी ओजटू, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, अमरसिंह नूनिया गोठड़ा, उम्मेद सिंह बराला सारी, जंगशेर खां गिडानिया, घीसाराम चांवरिया सुलताना, भरतसिंह लांबा, नागरमल रावत बुडानिया, मास्टर विद्याधर कटेवा, रघुवीर जांगिड़, शौकत अली, दयाराम कटेवा, अंतरसिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

चिड़ावा : नगरपालिका कर्मचारियों को मिला कॉरोना योद्धा सम्मान

Report Times

रामजन्मभूमि के सबूत खोद निकालने वाले बीबी लाल का निधन, केस में अहम थी उनकी स्टडी

Report Times

Bulldozers: राजस्थान: जयपुर में करीब 65 मकान-दुकानों पर चला बुलडोजर,अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं महिलाएं

Report Times

Leave a Comment