REPORT TIMES
चिड़ावा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड एवं नवलगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चौटिया ने देवरोड गांव में चल रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम एवं वाइस चेयरमैन ने गारंटी कार्ड का वितरण किया। इस दौरान एडीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि गांव देवरोड की सरकारी स्कूल में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप अस्थाई का आज शुभारंभ हुआ। कल भी शिविर आयोजित होगा। वहीं पिछले चार दिनो से स्थाई कैंप भी आयोजित हो रहा हैं। एडीएम ने बताया कि कैंप में अभी तक 15 सौ परिवारो ने अपना पंजीयन करवा लिया है। कैंप की व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट है।
एडीएम एवं वाइस चेयरमैन का हुआ देवरोड गांव में स्वागत
देवरोड गांव पहुंचे एडीएम जगदीश प्रसाद गौड एवं नवलगढ़ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन कैलाश चौटिया का जोरदार स्वागत किया गया। यूथ कांग्रेस के पिलानी विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा की अगुवाई में एडीएम एवं वाइस चेयरमैन का माला, साफा एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में एडीएम की ओर से लगातार मोर्निटिंग करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं नवलगढ़ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन कैलाश चौटिया की ओर से भी नवलगढ़ क्षेत्र में सीएम सलाहकार एवं विधायक डॉ राजकुमार शर्मा एवं डॉ राजपाल शर्मा की अगुवाई में लोगों को कैंपो का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी के चलते गांव देवरोड में पहुंचने पर एडीएम एवं वाइस चेयरमैन का स्वागत किया गया है।
Advertisement