Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाज्यश्रीश्यामझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

हनुमान जयंती से पहले ही दिख रहा उत्साह:चिड़ावा के गढ़ वाले बालाजी मंदिर और भायला हनुमान मंदिर में होगा समारोह

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा शहर के प्राचीन गढ़ वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी परमानन्द स्वामी ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। इसके बाद भजन संध्या होगी। वहीं 16 अप्रैल को सुबह से दिनभर छप्पन भोग व अन्य प्रसाद का वितरण होगा। इस अवसर पर शाम चार बजे से सुंदरकांड पाठ का सामूहिक वाचन भी होगा। मेले का आयोजन भी होगा। आयोजन को लेकर श्री गढ़वाला बालाजी सेवा समिति और श्रीगढ़वाला बालाजी जागरण समिति व्यवस्था में लगी है

भायला जी हनुमान मंदिर में भी होगा समारोह

इधर कॉलेज रोड पर सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित भायला जी हनुमान मंदिर में भी 16 अप्रैल को एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। सनातन आश्रम विकास समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ढाणीवाला व प्रभारी गोपाल महमिया ने बताया कि इस दौरान भायला जी हनुमान का श्रृंगार किया जाएगा। शाम को पांच बजे से हनुमत ज्योति मंगल पाठ का आयोजन सनातन आश्रम के प्रणेता वाणी भूषण प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में आयोजित होगा। इसके बाद हनुमत भोग प्रसाद का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर सुरेन्द्र पारीक, शिवलाल सैनी, तेज प्रकाश सोनी के संयोजन में तैयारिया की जा रही है।

Related posts

पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान दर्ज़ किया गया है

Report Times

चिड़ावा : 9 की रिपोर्ट बाकी, अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

Report Times

कोलकाता रेप मर्डर केस: दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद काम पर लौटे

Report Times

Leave a Comment