Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

प्याज की खेती करने वाले किसान निराश:पिछले साल की तुलना में आधे भाव मिल रहे, किसान बोले : लागत चुका पाना भी मुश्किल

reporttimes

प्याज की खेती के लिए सीकर जिला देश भर में अपनी विशेष पहचान रखता है, लेकिन इस बार किसान बेहद निराश हैं। किसानों को उनकी लागत का भी पूरा पैसा नहीं मिल पा रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते लागत पिछले साल की बजाय दोगुनी हो चुकी है। मौसम में हुए बदलावों के चलते क्वालिटी का प्याज तैयार नहीं हो पाया है। इस कारण पिछले एक महीने से प्याज के एक ही दाम बने हुए हैं। किसानों का कहना है कि कम भावों के चलते उनक अब लागत चुका पाना भी मुश्किल हो रहा है।

मंडी व्यापारी झाबरमल ने बताया कि प्याज की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद ख़राब है क्योंकि मंडी में 4 से 9 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रहा है। ऐसे में किसानों को लागत से भी आधे रुपए मिल रहे हैं। पिछली बार प्याज के भाव अप्रैल महीने में प्याज के भाव 9 से 15 रुपए प्रति किलो थे। इस बार यह आधे हो चुके हैं। झाबरमल ने बताया कि बढ़ती महंगाई के दौर में लागत भी करीब 10 रुपए प्रति किलो आ रही है। पिछले साल प्याज की कटाई में प्रति बीघा पर किसान को करीब 4 से 5 हजार की लागत आती थी जो अब बढ़कर 7 से 8 हजार रुपए प्रति किलो हो चुकी है। इसके साथ ही मौसम में अचानक हुआ बदलावों के कारण फसल भी झुलसी है।

Related posts

Toppers: सेंट विवेकानंद स्कूल में टॉपर्स का हुआ सम्मान

Report Times

इंग्लैंड पर राज करने को तैयार एक भारतीय: ऋषि सुनक

Report Times

water supply: वार्ड 7 और 8 के वाशिंदे पहुंचे जलदाय कार्यालय : ट्यूबवेल की मोटर बदलने की मांग

Report Times

Leave a Comment