चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की मोहनका की ढाणी में वार्ड तीन निवासी शीशराम-राजेश देवी के पौत्री के जन्म पर खुशी का इजहार अनूठे तरीके से किया गया।
दरअसल शीशराम के पुत्र अमित सैनी के पुत्री का जन्म हुआ है। इस खुशी में परिवार ने मिलकर इस खुशी को दोगुना करने का फैसला लिया और अमित की पत्नी सुनीता ने बेटी के जन्म पर भी बेटे की तरह ही कुआं पूजन और दशोठन का आयोजन किया।
इस आयोजन में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पार्षद लोकेश कटारिया और शहर के विशिष्टजनों सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए और इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की।