Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में तापमान 44 डिग्री के पार, बाहर ना निकलें किडनी, हार्ट और मिर्गी के पेशेंट

चिड़ावा।संजय दाधीच

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चिड़ावा सहित आस-पास के इलाकों में तापमान फिर से 44 डिग्री की ओर बढ़ चला है। ऐसे में लू का असर भी अधिक देखने को मिल रहा है। लू चलने से काफी लोगों की सेहत पर भी असर पड़ा है।

चिकित्सा विभाग की सलाह

चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लू के मौसम में मिर्गी, किड़नी और हार्ट के मरीजों को सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। वहीं मसालेदार और भारी भोजन से लोगों को परहेज रखना होगा।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। बुर्जुग बच्चों और अधिक वजन वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

दोपहर दो बजे 42 डिग्री पार गया तापमान

दोपहर दो बजे तक तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। इसकी आने वाले दिनों में तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है।

Related posts

सही बीज का चयन है सफल खेती का आधार : कृष्ण रतेरवाल

Report Times

Happy Hindu Nav Varsh 2081: हिन्दू नववर्ष की हुई शुरूआत, यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Report Times

अहमदाबाद में ‘आप’ के दफ्तर पर पुलिस का छापा? एक पक्ष का आरोप; पुलिस का दावा है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई

Report Times

Leave a Comment