Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

21 दिवसीय योग विज्ञान शिविर का शुभारंभ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष प्रशिक्षण आयोजन

चिड़ावा।संजय दाधीच
श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा एवं शिव गोरक्ष गो सेवा समिति चिड़ावा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ चिड़ावा आश्रम में विधिवत रूप से शुरू किया गया। कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर  21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक जारी रहेगा। योग विज्ञान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण एवं  आसन के साथ किया गया। शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ गणेश चेतीवाल एवं साध्वी ओम नाथ महाराज हैं। योग शिविर सत्र के दौरान डॉ चेतीवाल ने भृस्तीका, कपालभाति, अनुलोम, विलोम प्राणायाम करने की विधि, स्वास्थ्य लाभ एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।
साध्वी ओम नाथ महाराज ने सूक्ष्म व्यायाम, जोगिंग, प्राणायाम शुरू करने एवं बाद में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। प्रशिक्षण में महिलाओं एवं बच्चों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। इस मौके पर पवन कुमार सैनी, राम कुमार, राम सिंह सैनी, रमन कुमार, अंजलि, गायत्री कुमारी, दिनेश कुमार, पार्वती, दिशा, मनोहरी देवी, मनीष सैनी, बृजलाल सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

बैंक लॉकर में शराब घोटाले के सबूत तलाश रही CBI, सिसोदिया के संग पत्नी भी हैं अंदर

Report Times

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में होगा गहलोत बनाम G-23, गांधी परिवार का बाहर रहना तय!

Report Times

भारत-चीन झड़प: विदेशी मीडिया मान रही तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत,45 साल बाद चीन बॉर्डर पर शहादत

Report Times

Leave a Comment