reporttimes
झुंझुनूं शहर के गुढा रेलवे फाटक के पास गोकुल नगर में सूने मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। जानकारी के अनुसार वारदात गोकुल नगर में किराए के मकान में रहने वाली पुष्पा रावत के मकान में हुई। रावत दो दिन पहले बगड़ में डॉक्टर से इलाज कराने अपने रिश्तेदारों के पास बहू बेटों के साथ गई थी। जब यह परिवार लौटा तब वारदात का पता चला। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
पुष्पा ने बताया कि चोर सोने की चेन , झुमके , बहू की 3 जोड़ी पायजेब , पोतियों की 2 जोड़ी पायजेब व अन्य जेवरात तथा 2300 रुपए नगद ले गए । सूचना पर कोतवाली थाने के एएसआई रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।