चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर में भगेरिया फार्म हाउस के पास वार्ड 39 में चोरी की घटना हो गई। चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर चांदी के सामान और नगदी चुरा ली।
मकान मालिका सुनीता देवी ने रिपोर्ट दी है कि वे 14 अप्रैल को अपने परिवार के पास बेंगलुरु गई थी। इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने 20 अप्रैल को फोन कर सूचना दी कि छत का गेट खुला है।
सूचना के बाद उन्होंने आकर सामान सम्भाला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि उनके घर से चोरों ने एक किलो चांदी के बर्तन, दो चांदी के नारियल, दो चांदी के सिक्के और 30 हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।