Report Times
Otherउत्तर प्रदेशक्राइमझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

हवेली तोड़ी, मलबा सड़क पर: रास्ता जाम होने से लोग परेशान, महिलाएं बैठी धरने पर

reporttimes

शहर के शहीदान चौक में वार्ड नम्बर 39 स्थित ऐतिहासिक पुरानी हवेली तोड़ दी गई। हवेली का मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। वार्ड की महिलाएं मलबा हटाने और रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। भाजपा के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में वार्ड वासी मौके पर पहुंचे। जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया।

कमलकांत शर्मा ने बताया कि संतोष टिबड़ा की हवेली को तोड़ दिया गया था। शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने हवेली को तोड़ने के कार्य को रुकवाया दिया था। लेकिन मलबे को सडक़ पर छोड़ दिया गया। वार्डवासियों रास्ता खुलवाने और मलबा हटाने के लिए नगर परिषद को अवगत करवाया। इस सम्बन्ध में नगर परिषद की ओर से हवेली मालिकों का नोटिस जारी कर दो दिन में मलबा हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन मलबा नहीं हटाया गया।

कमलकांत शर्मा ने बताया कि जब कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शैलेश खेरवा, तहसीलदार, कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने मौका देखा। अवरुद्ध रास्ते को तुरंत खोलने के निर्देश दिए थे। हवेली मालिकों का नगर परिषद से नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन रास्ते से मलबा नहीं हटाया गया। इसके बाद शनिवार को महिलाओं ने धरना दिया।

Related posts

प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य के बयान से भड़का संत समाज, जानिए किसने क्या कहा?

Report Times

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर हमला, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला को मारे थप्पड़; गाल सूजकर हुआ लाल

Report Times

बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन

Report Times

Leave a Comment