Report Times
Other

बीकानेरी हिरणों की झुंझुनूं में कुलाचें:ताल छापर की तर्ज पर विकसित कर रहे हैं बीड़ क्षेत्र को

reporttimes

शहर के कंजर्वेशन रिजर्व बीड़ वन क्षेत्र में हिरण का इंतजार खत्म हो गया है। इसमें अब काले हिरण के ये झुंड दिखाई देंगे। वन विभाग ने बीकानेर से 27 नर व 19 मादा काले हिरण यहां शिफ्ट किए हैं। अभी कुछ हिरण और आना बाकी हैं। जो बीड़ के 43 प्रतिशत संरक्षित हिस्से में रहेंगे। प्रदेश के मुख्य वन्य जीव प्रतिपाल से 4 मार्च को स्वीकृति मिलने के बाद इन हिरणों को आठ राउंड में झुंझुनूं लाया गया है।

1047.48 हैक्टेयर में 1000 हिरण रहने की क्षमता
वन विभाग के अनुसार 1047.48 हैक्टेयर क्षेत्र में फैले बीड़ में एक हजार हिरण रहने की क्षमता है। शुरू में बीड़ के 450 हैक्टेयर में 48 हिरण छोड़े जाएंगे। साल में दो बार प्रजनन से तीन साल में इनकी संख्या दोगुना से ज्यादा हो जाएगी। जिला मुख्यालय के समीप होने के कारण बीड़ क्षेत्र में काले हिरण छोड़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बीड़ क्षेत्र में अब इन हिरणों की अठखेलियां दिखाई देंगी।

बीड़ मेंं सॉलर ट्यूबवैल से वाटर हॉल में भरता है पानी
बीड़ वन क्षेत्र में नीलगाय, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, मोर, तीतर, खरगोश समेत कई प्रजातियों के जानवर आश्रित हैं। यहां अब काले हिरण भी दिखाई देंगे। इनकी सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से बीड़ क्षेत्र में तीन नई चौकियां स्थापित की गई हंै। वहीं सोलर ट्यूबवैल बनाया गया है। जिसको वॉटर हॉल से जोड़ा गया है। जिससे यहां हमेशा पानी भरा रहेगा।

Related posts

वैन से बाइक टकराने से तीन विद्यार्थी घायल, दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू किया रैफर

Report Times

NEET-UG अभ्यर्थियों के लिए विशेष बस सुविधा, 2 मई दोपहर 12 बजे तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Report Times

चिड़ावा : जोशियों की बगीची में कुएं पर बना है प्राचीन शिवालय

Report Times

Leave a Comment