चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित अग्रसेन भवन के सामने अंबे सदन में भारत विकास परिषद की बैठक हुई। बैठक में पूर्व आईएएस कन्हैयालाल बैरवा, जिलाध्यक्ष विष्णुकांत रूंथला, सीए मनीष अग्रवाल बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेंद्र टेलर, अनिल गुप्ता, नितिन केडिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
चिड़ावा सचिव दीपक पारीक ने संगठन गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष रूंथला ने परिषद के बैनर तले होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सालाना गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि परिषद के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य संचालित किए जाएंगे। उन्होंने आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ता और गणमान्यजन मौजूद रहे।