REPORT TIMES
योग के लिए जनसंपर्क पीले चावल बांटे
चिड़ावा। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तहसील इकाई चिड़ावा एवं श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेष आयोजन संदर्भ बाबत तहसील स्तरीय मीटिंग का आयोजन श्री कृष्णा पंचगव्य केंद्र चिड़ावा में किया गया ।

पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि योग के प्रचार प्रसार के लिए 21 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निशुल्क सेवा भाव रूप से किया जा रहा है। उपखंड स्तरीय विशेष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन चिड़ावा में डालमिया खेल मैदान परिसर में 21 जून मंगलवार सुबह छह बजे से किया जाएगा। जिसमें पतंजलि योग समिति एवं उपखंड प्रशासन, पंचायत समिति चिड़ावा, नगर पालिका चिड़ावा, स्वास्थ्य विभाग , आयुष विभाग, शिक्षा एवं अन्य सहयोगी संस्थान सक्रिय रूप से सहभागिता दर्ज करेंगे।
21 जून के आयोजन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क प्रचार प्रसार के लिए आमजन को पीले चावल वितरण कर कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए निवेदन किया।
प्रखंड प्रभारी गुलजारी लाल शर्मा ने योग प्रचार-प्रसार की ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी ली तथा अपने अनुभव कहे। आमजन को निमंत्रण के लिए प्रेरित किया मौके पर राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुनील बदनगढ़िया, सुभाष सिंह, रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, राजवी राठौड़ सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।
Advertisement