चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा। शहर के वार्ड 21 में वाल्मीकि बस्ती के पास बने कब्रिस्तान में अचानक आग लग गईं। कब्रिस्तान के घासफूस ने आग पकड़ी और हवाओं के रुख से ये आग धीरे-धीरे बढ़ती गई। इसमें काफी घास-फूस जल उठा। सूचना मिलने पर चिड़ावा नगरपालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग अधिक क्षेत्र में फैले होने के चलते फायरमैन सुनील श्योराण ने सूरजगढ़ की दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने के 15-20 मिनट में सूरजगढ़ की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
Advertisement