reporttimes
एक युवक ने शुक्रवार सुबह घर के पास खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। क्षेत्र में दो बहनों के साथ गैंगरेप में युवक नामजद आरोपी भी था। उसके भाई ने पीड़िता के परिजनों पर पैसे मांगने व झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली की नवलड़ी में सुमित उर्फ टोनी रणवां (23) ने घर के पास ही एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकीय उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक दुष्कर्म के एक मामले में नामजद आराेपी था। सुमित के भाई अमित ने मामले में पीड़िता के परिजनों व अन्य के खिलाफ पैसे मांगने व झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उसने आराेप लगाया है कि पीड़िताओं के परिजनों व कुछ अन्य ने मिलकर विक्की पुत्र कादर कायमखानी से 15 लाख रुपए की मांग की। विक्की ने ये रुपए सुमित से मांगे ताे उसने मना कर दिया। ऐसे में रुपए नहीं मिलने पर पीड़िता के परिजनाें ने मुकदमे में सुमित का नाम भी लिखवा दिया। जिससे सुमित मानसिक दवाब में आ गया और आत्महत्या कर ली।