चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर की तिलक चिल्ड्रेन एकेडमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ने शंकर लाल सैनी की 7वीं पुण्यतिथि पर लगे शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सबसे पहले तिलक चिल्ड्रेन एकेडमी ,चिड़ावा के सचिव राकेश तंवर ने रक्तदान कर शुरुआत की। इस अवसर पर यश तंवर ने भी पहली बार रक्तदान किया। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने भी इसमें सहयोग किया।
इन्होंने किया रक्तदान
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड चिड़ावा के अध्यक्ष रोहिताश सैनी व महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता सैनी, प्रकाश सैनी, रामस्वरूप सैनी, प्रभुदयाल सैनी, उदयसिंह, मनोज सैनी, मुनेश सैनी, नागेश सैनी, राजेश सैनी, मनीषा सैनी, जयप्रकाश सैनी, विकास सैनी, मनोज सैनी, हवासिंह सैनी, संजय सैनी हुसैन अली, सुशील सैनी , विकाश गोरिवान, मोहित सैनी, मनीषा सैनी, संतोष सैनी, पुष्पा सैनी, अंजना सैनी, सत्येंद्र सैनी, प्रियंका, मधु जंगीर, शेरसिंह गोदारा, सरोज सैनी, दिनेश सैनी, योगेश सैनी, अशोक सिंह तंवर, आदि ने भी रक्तदान किया। पायल ब्लड बैंक चिड़ावा की टीम ने रक्त संग्रहण किया।