Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानसेनासोशल-वायरलस्पेशल

ऑपरेशन सिंदूर: ‘भारत माता की जय’ लिखकर राजस्थान के नेताओं ने सेना के शौर्य को किया सलाम

REPORT TIMES: भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 हफ्ते बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात 1:44 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. सेना ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया, जिसके तहत कई आतंकवादी और हैंडलर के मारे जाने की खबर है. भारत सरकार के इस एक्शन से पूरे देश में जश्न का माहौल है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक्स पर ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, “शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”

गहलोत ने किया कार्रवाई का स्वागत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं. जो माहौल बना था, उसमें जवाबी कार्रवाई अपरिहार्य थी. सौभाग्य से राहुल गांधी ने पूरे विपक्ष के साथ प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर भरोसा दिखाया. यह एकता बहुत बड़ी ताकत है, जब पूरा देश एक आवाज के साथ आता है, तो आधी लड़ाई पहले ही जीत ली जाती है. और ठीक वैसा ही हुआ.’

राजे-बैरवा-कुमारी ने सेना के शौर्य को किया सलाम

राजस्थान के दोनों उपमुख्यमंत्रियों –  डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर ‘भारत माता की जय’ लिखकर सेना के शौर्य को सलाम किया है. वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एक्स पर ‘जय हिन्द! जय हिन्द की सेना!’ लिखकर सैन्यकर्मियों को हौसला बढ़ाया है.

गोविंद डोटासरा बोले- ‘हम सब एक साथ हैं’

राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ‘पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की, तब से पूरे देश में लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आज हम सभी भारतीय सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं और हम सब एक साथ हैं. ऐसे समय में हमारे राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राजस्थान में होना चाहिए.’

‘सवाल उठाने वालों को सबूत भी मिल गया’

राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया. आतंकवादियों ने लोगों का नाम पूछकर उन्हें गोली मार दी. आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना ने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है. मिसाइल स्ट्राइक करके भारत को पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. जो लोग सबूत मांगा करते थे, अब उन्हें वो भी मिल गया है. इसे नया भारत कहते हैं.’

Related posts

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा और जोरदार बारिश से मिली गर्मी से राहत

Report Times

झुंझुनूं : त्वरित न्याय के बाद पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान

Report Times

ASI की पत्नी की बंद कमरे में मिली लाश, भाई का आरोप “जीजा ने की जीजी की हत्या”

Report Times

Leave a Comment