चिड़ावा ।संजय दाधीच
चिड़ावा के निकट गांव खुडोत में आयोजित विवाह प्रतिभोज में एक नई सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई। प्रीतिभोज समारोह के दौरान एक बैनर का विमोचन किया गया। जिसमें व्यर्थ भोजन ना डालने का संदेश दिया गया है।
Advertisement
सन्देश में लिखा है कि शपथ लें कि हम थाली में उतना ही भोजन लेंगे, जितना खा सके और थाली में भोजन झूठा नहीं छोड़ेंगे। झूठा छोड़कर भोजन को बर्बाद नहीं करेंगे। लोगों ने ना केवल इस पहल की प्रशंसा की है बल्कि इस आयोजन में आए बड़े से लेकर बच्चों तक ने व्यर्थ खाना नहीं डलवाया और सभी ने जितना खाना था, केवल उतना ही खाना लिया। इससे खाने को कचरे में डालने की नौबत ही नहीं आई।
Advertisement
Advertisement