reporttimes
मेघवाल समाज चेतना संस्थान के आह्वान पर समाज के दो दर्जन से अधिक संगठनों की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय पर विरोध रैली निकाली गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर महापंचायत की गई। जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अत्याचारों व अन्याय को रोकने सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा कर केंद्र व राज्य सरकार के नामक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि इससे पहले अंबेडकर भवन से विरोध रैली रवाना हुई। रैली में डीजे व डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ विभिन्न मांगों की लिखी तख्तियां व नीले झंडे लेकर समाज के लोग शामिल हुए। रैली अंबेडकर भवन से मंडावा मोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।
जहां महापंचायत का आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौत्तम ने कहा कि एससी एसटी वर्ग को संगठित होकर संविधान व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। जो सरकारें हमारी नहीं सुनती है उनका विरोध कर हटाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमें वोट का अधिकार दिया है।
सीताराम बास बुडाना ने बताया कि महापंचायत को मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के प्रांतीय संयोजक मदनलाल दुधवाल, माया बजाड़, प्रोफेसर जयलाल सिंह, किशनलाल नायक, मंजू नायक, प्रदीप चंदेल, कुरडाराम सिलोलिया, सुभाष सेवदा, सीताराम सेवदा, बजरंग लाल नायक, टोडी के पूर्व सरपंच ख्यालीराम, सज्जन सिंह चूड़ी, बलबीर सिंह काला, मनीराम देवरोड, रामावतार नारनोलिया, रामानंद आर्य, भीष्मदेव आर्य, रघुवीर मांडासी, बालाराम मेघवाल, रवि मरोड़िया, सुभाष मारिगसर, संजय शास्त्री, बंशीधर भीमसरिया ने भी संबोधित किया।