चिड़ावा।संजय दाधीच
वैश्विक स्तर पर अपनी सार्थक व सटीक लेखनी से विशिष्ट पहचान कायम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शम्भू पंवार को एल्फ़स राज्य सरकार विश्वविद्यालय दिल्ली ने पत्रकारिता में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। विश्वविद्यालय द्वारा मारवाह स्टूडियो नोएडा में आयोजित अवार्ड समारोह में डॉ. शम्भू पंवार को निष्पक्ष,निर्भीक व स्वच्छ पत्रकारिता के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजू भंडारी,कुल सचिव डॉ. के.डी.आर्य, डॉ. खुशबू कुमारी, एएएएफटी विश्वविद्यालय ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के कुलाधिपति डॉ संजीव मारवाह ,यूनिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की निदेशक कानया मंगल,विक्रम सिंह ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. शम्भू पवार गत 37 वर्ष से लेखन व पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। डॉ पंवार को पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकारों के लिए अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान,उपाधियों से नवाजा जा चुका है।
Advertisement