Blind murder : झुंझुनूं, हरियाणा राज्य सीमा के पास झुंझुनू जिले के गांव नावता में खेत में 2 साधुओं के ब्लाईंड मर्डर का 72 घंटे मे खुलासा कर हत्या कर शव डालने के आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूईया दास त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व आरोपी के बीच शराब के नशे में खाने मे जहर मिलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी के कब्जे से मृतक की कार अर्टिगा को बरामद किया गया है।
Advertisement
Advertisement
हत्या के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने गठित टीमों द्वारा लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए 500-600 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और उन्हें नेपाल जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक साधुओं की कार अर्टिगा भी बरामद कर ली है।
Advertisement
Advertisement