Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में नैनो यूरिया उपयोग पर हुई विचार गोष्ठी, फसलों के लिए मिला यूरिया का बेहतरीन विकल्प

reporttimes

चिड़ावा शहर की सिंघाना रोड रेलवे फाटक के पास आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड की ओर से रतेरवाल सीड्स के सहयोग से नैनो यूरिया उपयोग विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में नैनो यूरिया के उपयोग पर विचार व्यक्त करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ.दयानन्द ने कहा कि कृषि में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। उन्नत कृषि के तरीकों का किसानों को फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया के उपयोग से बेहतरीन फसल प्राप्त करने के साथ ही उन्नत तकनीक का फायदा भी मिलता है।

एसएमएम राज्य विपणन प्रबंधक किशन सिंह ने कहा कि कृषि में अच्छे अनुसंधान हुए हैं। इनका किसानों को उपयोग कर अपनी आमदनी भी बढ़ाएं। विधायक जेपी चंदेलिया ने चिड़ावा जोन को चार भागों में बांटकर किसानों को अलग-अलग जगह ऐसे सम्मेलन व गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को जागरूक करें। उन्होंने तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करने का भी आह्वान किसानों से किया।

Related posts

पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों की बस पलटी, करीब 2 दर्जन बच्चे घायल

Report Times

PM मोदी की मिमिक्री कर बुरे फंसे श्याम रंगीला, भरना पड़ा 11 हजार रुपए का जुर्माना

Report Times

योग दिवस पर जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ योगाभ्यास

Report Times

Leave a Comment