reporttimes
कस्बे में प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य बाजार में नगरपालिका की ओर से क्लॉथ कैरी बैग मशीन लगाई गई है। अब व्यापारियों को सामान देने के लिए एवं उपभोक्ताओं को खरीदा हुआ सामान डालने के लिए प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार सुबह क्लॉथ कैरी बैग्स मशीन का उद्घाटन पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ ने किया।
ईओ देवीलाल बोचल्या ने बताया कि 92 हजार रुपए की लागत से सब्जी मंडी के निकट मुख्य बाजार में श्याम मेडिकल स्टोर के पास क्लॉथ कैरी बैग्स वेंडिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें 5 रुपए का सिक्का डालने पर एक कपड़े का कैरी बैग मशीन से बाहर आ जाएगा। बैग नहीं होने पर सिक्का वापस आ जाएगा। मशीन में कैरी बैग ना रहने की स्थिति पर 5 रुपए का सिक्का मशीन से बाहर आ जाएगा। बिजली से मशीन संचालित रहेगी। बिजली ना रहने की स्थिति में मशीन में लगी बैटरी से संचालित रहेगी।
मशीन उद्घाटन कार्यक्रम में जेईएन अनिल जाटव, लिपिक संदीप गोदारा, फायरमैन वीरेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, नरेश बरवङ, पार्षद विक्रममिंह शेखावत, अजय सिंह शेखावत, सुभाष बुंदेला, राधेश्याम सामरिया, बलराज बिजारणिया व मो. सलीम एवं नारायण रुंगटा, नरेश शर्मा, प्रदीप कानोडिया सहित काफी संख्या में सब्जी मंडी व मुख्य बाजार के व्यापारीगण थे। यह मशीन लगने से व्यापारी व खरीददारी करने वालो को प्लास्टिक कैरी बैग से निजात मिलेगी।