Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिस्पेशल

दिल्ली में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 100 जगहों पर छापेमारी; 43 गिरफ्तार

REPORT TIMES

दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह का ड्रग्स माफिया को लेकर बड़ा कदम उठाया है. यहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ शुक्रवार रात को दिल्ली क्राइम ब्रांच की 80 टीमों ने ऑपरेशन कवच के अंतर्गत दिल्ली में 100 जगहों पर रेड़ मारी गई. इस दौरान क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 31 लोगों को अरेस्ट किया है. जबकि,शराब तस्करी करने के मामले में शामिल 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के पास से 957 ग्राम हेरोइन, 57.88 किलो गांजा और 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की शराब बरामद की गई है. दरअसल, गुरुवार की शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से तमाम क्राइम ब्रांच यूनिट को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था. शुरुआत में लगा कि ऑपरेशन गैंग होना है. मगर, इनफार्मेशन लीक न हो इसके लिए ऑपरेशन से ठीक कुछ देर पहले बताया गया कि ऑपरेशन कवच को अंजाम देना है.

पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं की तोड़ी कमर- क्राइम ब्रांच

वहीं, दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था. इसी बीच शुक्रवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 80 टीमें बनाकर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रातभर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस अभियान के दौरान 30 केस दर्ज कर ड्रग्स का धंधा करने वाले 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि शराब तस्करी के 6 केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स की खेप बरामद हुई है.

20 किलो दूसरे ड्रग्स के साथ शराब भी बरामद

इस दौरान स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि देश से लेकर देश के बाहर बैठे इंटरनेशनल ड्रग्स माफियाओ की कमर तोड़ी गई है. इस ऑपरेशन में 31 ड्रग्स डीलर, 12 अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 35 किलो हेरोइन,15 किलो कोकीन, 1500 किलोग्राम गांजा, 230 किलो अफीम, 10 किलो चरस पकड़ी गई है. इसके अलावा 20 किलो दूसरे ड्रग्स के साथ शराब भी बरामद किए गए है. जिनकी कीमत मार्केट करोड़ो रुपए में बताई जा रही है. साथ ही शराब तस्करी सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर हजारों लीटर शराब बरामद की है.

Related posts

दूसरे दिन पहुंचे जलदाय दफ्तर पहुंचे चौधरी कॉलोनी के लोग, एईएन विक्रम सिंह ने दिया समस्या समाधान का भरोसा

Report Times

आलाकमान ने छोड़ा सचिन पायलट का हाथ! अनशन के बाद तय करेंगे अगला कदम

Report Times

BJP की सभा में हंगामा, राजनाथ सिंह के सामने पूर्व विधायक से छीना माइक, कांग्रेस ने किया तंज

Report Times

Leave a Comment