चिड़ावा ।संजय दाधीच
झुंझुनूं एसपी प्रदीप मोहन शर्मा गुरूवार को चिड़ावा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चिड़ावा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी ने डीएसपी सुरेश शर्मा और सीआई अनिल कुमार से थाने में दर्ज मुकदमों की जानकारी ली।
एसपी ने दिए गश्त बढ़ाने के निर्देश
एसपी शर्मा ने पेंडेंसी को कम करने के लिए अधिक प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने चिड़ावा शहर में हो रही सिलसिलेवार चोरियों पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त बढाने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर सख्त नजर रखने और देर रात्रि में घूमते मिलने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ करने के निर्देश भी दिए।
कई विभागों का किया निरीक्षण
एसपी ने इसके बाद थाना कार्यालय और कम्प्यूटर रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सिपाहियों से पुलिस एप को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने बैरक, महिला डेस्क, अनुसंधान कक्ष सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।