चिड़ावा।संजय दाधीच
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने जिला शाखा के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितरामसिंह काला को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष रामवतार सिंह के नेतृत्व में दिए ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगे रखकर इनके निराकरण की मांग की गई।
ये हैं प्रमुख मांग
विभागीय नियमानुसार शारीरिक शिक्षकों को खेल कालांश नियमित रूप से देने, शारीरिक शिक्षकों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, पुस्तकों के प्रभार, पोषाहार, एसआईक्यूई, बीएलओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त रखने आदि मांग की गई। सीडीईओ काला ने शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री बलवानसिंह, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजयसिंह, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश चौधरी, राजकुमार वर्मा, कृष्ण कुमार, राहुल नायक, जलदीप सिंह, अभिषेक पचोरी, राजवीर सांगवान, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।