चिड़ावा।संजय दाधीच
किसान सभा के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह चाहर और सरपंच सुरेश कुमार की अगुवाई में पिचानवा खुर्द गांव के लोगों ने बिजली विभाग चिडावा के एईएन कृष्ण कुमार से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिचानवा खुर्द गांव की मैन बिजली की लाईन रात-दिन खराब रहतीं है, जिससे कई बार भारी नुकसान भी हो चका हैं।
Advertisement
एईएन ने दिया लाइन बदलने का आश्वासन
Advertisement
चिडावा बिजली विभाग में सामान की कमी होने से उक्त लाईन की नई केबल डालने की जगह उसकी रिपेयरिंग कर दी जाती है। ऐसे में ग्रामीण हर बार लाइन टूटने से काफी नुकसान उठा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने लाइन बदलवाने की मांग की। जिस पर एईएन कृष्ण कुमार ने पांच- सात दिन में केबल मंगाकर लाइन बदलने का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement