चिड़ावा।संजय दाधीच
पिलानी रोड स्थित भगिनिया जोहड़ के महंत रहे संत बद्रीदास की पुण्य स्मृति में बालाजी मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर महंत संत राम सेवक दास के सानिध्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और संत बद्रीदास की समाधि पर जाकर नमन किया और मनोकामना मांगी।

इस दौरान पंगत प्रसादी में श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से प्रसाद ग्रहण किया। संत बद्रीदास के प्रति क्षेत्र के लोगों की बेहद आस्था रही है। इसी के चलते शहर के लोगों के सहयोग से मन्दिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं आयोजन के तहत अमृत वाणी पाठ भी किया गया।
अमृत वाणी के संगीतमय पाठ के दौरान श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर में इससे पूर्व 24 घंटे तक राम नाम जाप भी चला। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।