Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

बेरी का नरेश तीसरी बार बिजली चोरी कर ट्यूबवैल चलाते पकड़ा गया,आठ जगह बिजली चोरी

 चिड़ावा।संजय दाधीच

अजमेर डिस्काॅम के सतर्कता दल ने शुक्रवार को सूर्योदय से पहले पिलानी कस्बे व साथ लगते गांवों में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित छह अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। इनके खिलाफ साढ़े तीन लाख रुपए की वीसीआर भरी गई है। इनमें एक आरोपी तो तीसरी बार बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। डिस्कॉम की यह कार्रवाई गांव भगीना, डूलानिया, लीखवा, छापड़ा, बेरी, बनगोठड़ी व हमीनपुर में हुई। इसके साथ ही पिलानी शहर में भी घरेलू बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया गांव बेरी निवासी नरेश पुत्र उम्मेदसिंह अपने खेत पर अवैध ट्रांसफार्मर के जरिए बोरवैल चला रहा था।

Advertisement

एक्सईएन अशोक चौधरी ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों पर साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार अल सुबह डिस्कॉम सतर्कता दल ने गांव भगीना में मोहन पुत्र श्योदान जाट, जगराम पुत्र भूराराम जाट, डूलानिया निवासी निवासी सलामुद्दीन गफूर काजी, गांव बेरी के शेरसिंह पुत्र रूपसिंह, नरेश पुत्र उम्मेदसिंह (तीसरी बार), बनगोठड़ी निवासी राजेशदेवी-ज्ञान सिंह के खेत से अवैध ट्रांसफार्मर-केबल और पिलानी कस्बे में सुशील चोटिया पुत्र राधेश्याम को चोरी की बिजली से उपकरण चलाते पकड़ा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान : 3.57 लाख परिवारों को होगा 10 किलो गेहूं और दो किलो चने का निशुल्क वितरण

Report Times

ओजटू में क्रिकेट टीम व कोच का किया सम्मान

Report Times

आग की चपेट में आए अस्पताल में सो रहे डॉक्टर,सबकुछ जलकर राख.

Report Times

Leave a Comment