चिड़ावा।संजय दाधीच
अजमेर डिस्काॅम के सतर्कता दल ने शुक्रवार को सूर्योदय से पहले पिलानी कस्बे व साथ लगते गांवों में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित छह अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। इनके खिलाफ साढ़े तीन लाख रुपए की वीसीआर भरी गई है। इनमें एक आरोपी तो तीसरी बार बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। डिस्कॉम की यह कार्रवाई गांव भगीना, डूलानिया, लीखवा, छापड़ा, बेरी, बनगोठड़ी व हमीनपुर में हुई। इसके साथ ही पिलानी शहर में भी घरेलू बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया गांव बेरी निवासी नरेश पुत्र उम्मेदसिंह अपने खेत पर अवैध ट्रांसफार्मर के जरिए बोरवैल चला रहा था।
एक्सईएन अशोक चौधरी ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों पर साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार अल सुबह डिस्कॉम सतर्कता दल ने गांव भगीना में मोहन पुत्र श्योदान जाट, जगराम पुत्र भूराराम जाट, डूलानिया निवासी निवासी सलामुद्दीन गफूर काजी, गांव बेरी के शेरसिंह पुत्र रूपसिंह, नरेश पुत्र उम्मेदसिंह (तीसरी बार), बनगोठड़ी निवासी राजेशदेवी-ज्ञान सिंह के खेत से अवैध ट्रांसफार्मर-केबल और पिलानी कस्बे में सुशील चोटिया पुत्र राधेश्याम को चोरी की बिजली से उपकरण चलाते पकड़ा।