Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

चनाना को तहसील बनाने की मांग : धरना स्थल पर व्यापारियों से चर्चा, सोमवार को होगी बड़ी सभा

चिड़ावा। चनाना को तहसील बनाने की मांग को लेकर चनाना तहसील संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना मानोता जाटान सरपंच भादरमल के नेतृत्व में दिया गया। धरने में सभी वक्ताओं ने चनाना को अतिशीघ्र तहसील बनाने की मांग रखी। इस दौरान चनाना व्यापार मंडल के सदस्यों से बातचीत की। जिसमें रविवार के स्थान पर सोमवार को धरना स्थल के पास चनाना में बड़ी सभा करने का निर्णय लिया। बड़ी सभा को व्यापार मंडल का पूरा समर्थन रहेगा और सोमवार को दोपहर एक बजे से बाजार भी स्वेच्छिक बंद रहेंगे। व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी व्यापारी सभा मे शामिल होंगे। चनाना के आस-पास के ग्रामवासी व चनाना के सभी व्यापारी गण सभा में शामिल होकर पुरजोर तरीके से चनाना को तहसील बनाने की मांग रखेंगे। सभा को कई जनप्रतिनिधि व राजनेता संबोधित करेंगे।
व्यापारियों ने कहा कि चनाना का व्यापार और व्यापार से जुड़े अन्य धंधे तभी आगे बढ़ेंगे, जब चनाना को तहसील का दर्जा दिया जाएगा। अन्यथा चनाना का व्यापार गिरना निश्चित है। चनाना के निजी विद्यालयों के संचालकों ने भी सभा को पूरा समर्थन दिया है। विद्यार्थी मांग को लेकर प्रभात फेरी व रैली निकालेंगे। आज के धरने में झुंझुनू भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष शीशराम नेहरा, शिक्षक नेता राजकुमार मुंड, रविंद्र पायल मानोता जाटान, अभय सिंह मूंड, दिलीप नेहरा, यशपाल धिंवा, अजीत कुलहरी, जयकरण बराला, नरोत्तम शर्मा, मनोज कुमार केडिया, मांगीलाल कुलहरी, अमीचंद नेहरा, जयनारायण, विद्याधर धिंवा, अंकित कुमार, महावीर सिंह नेहरा भुकाना, विनोद जांगिड़ ,प्रताप स्वामी, देवेंद्र धीवा, राधा कृष्ण केडिया, नेकीराम कस्वा, नरेश स्वामी, सुनील कुमार स्वामी, कैलाश कुमावत, केसर डिग्रवाल, भालाराम लोदीपुरा, लोकेश खटाना, दिनेश कुमार,राजेंद्र शर्मा, राकेश कुमार धींवा, प्रमोद, विकास, सुनील कुमार, संदीप सोमरा सहित सैकड़ों लोगों ने धरने में भाग लिया।

Related posts

Shahid Mira Relation: बेडरूम छोड़ शाहिद कपूर पत्नी संग यहां हुए इंटिमेट, मीरा ने सबके सामने खोली पोल पट्टी

Report Times

रोडवेज कंडेक्टर से मारपीट का मामला: पुलिस ने किया रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, मीडिया को नहीं दी गई जानकारी

Report Times

चिड़ावा में अंश अंडर-16 में चयनित, राज्य स्तर पर जिले के लिए खेलेंगे क्रिकेट, स्कूल में किया सम्मानित

Report Times

Leave a Comment