चिड़ावा।संजय दाधीच
सेना भर्ती शुरू करने की मांग अब क्षेत्र में जोर पकड़ने लगी है। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का सब्र अब जवाब देने लगा है। देश को सर्वाधिक सैनिक देने वाला इलाका अब भर्ती का इंतजार कर रहा है। इसी को लेकर चिड़ावा शहर की सुलताना रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने विभिन्न कोचिंग संचालकों और अभ्यर्थियों ने एकत्र होकर सेना भर्ती शुरू करवाने की मांग उठाई।
अभ्यर्थियों ने कहा कि लंबे समय से सेना भर्ती शुरू नहीं की जा रही। जिससे हजारों युवा ओवर एज हो रहे हैं। वहीं भर्ती के अभाव में युवाओं का मनोबल कमजोर हो रहा है। वहीं उनके सेना में जाने का सपना भी टूट रहा है।
कोचिंग संचालकों ने कहा कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की भर्ती नहीं होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इसमें जुटे हुए हैं। भर्ती की मांग को ल तिरंगे के साथ शांति मार्च निकाला गया। जिसके माध्यम से सेना भर्ती शुरू करवाने, युवाओं को उम्र में दो साल की छूट देने, दो साल के दौरान रूकी भर्तियों की पोस्ट बढ़ाकर एक साथ आयोजित करने की मांग की।