Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में भगवान भरोसे मरीज! सरकारी एंबुलेंस से हो रही जूते-चप्पल की सप्लाई

REPORT TIMES 

दौसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चुनावों से पहले प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की मिसाल हर जगह देते हैं लेकिन हेल्थ मिनिस्टर के इलाके से चिकित्सा व्यवस्थाओं को पोल खोल देने वाली एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में तूफान आ गया है. दरअसल दौसा जिले में मरीजों को लाने और ले जाने का काम करने वाली सरकारी एंबुलेंस माल ढोहने के काम कर रही है जिसका एक वीडियो गुरुवार को अचानक वायरल हो गया. वीडियो के मुताबिक जिस एंबुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए दिया गया था उसमें जूते-चप्पल भरे बोरों की ढुलाई हो रही है.मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही दौसा जिला अस्पताल को कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने एंबुलेंस दी थी जिसमें अब जयपुर से दौसा माल ढुलाई की जा रही है जहां जयपुर से इन बोरों को लेकर दौसा की तरफ जा रही एंबुलेंस के माल को दौसा में एक व्यापारी के गोदाम पर खाली किया गया.

एंबुलेंस चालक पर गिरी गाज

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल कार्मिकों का कहना है कि एंबुलेंस चालक इसी तरह एंबुलेंस सेवा का दुरुपयोग करते हैं और काम आने पर दौसा में एंबुलेंस नहीं मिलती है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद दौसा के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवराम मीणा ने कहा कि पूरे मामले में जांच कमेटी का गठन किया है और एंबुलेंस चालक शाहिद खान की सेवाओं को तत्काल समाप्त कर दिया गया है और प्रशासन ने ठेका फर्म को नोटिस जारी कर दिया है.

एंबुलेंस से करता था माल ढुलाई

वहीं मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर शाहिद खान पिछले काफी दिनों से जिला अस्पताल की एंबुलेंस निजी कामों के लिए चला रहा था और वह इमरजेंसी में दौसा से जयपुर रेफर होने वाले मरीजों को वहीं लेकर जाता है. इस दौरान वह जयपुर से दौसा वापसी आते समय एंबुलेंस में प्राइवेट लोगों के माल भरकर लाता था और कमाई करता था. वहीं गुरुवार को दौसा जिला अस्पताल की एम्बुलेंस जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास से कुछ सामान बोरे भरकर ले जा रही थी जिसके बाद एक युवक ने एंबुलेंस का पीछा कर वीडियो बना लिया.

Related posts

सोजत सीट पर लगातार 20 सालों से BJP का कब्जा, क्या कांग्रेस का खुलेगा खाता

Report Times

छात्रसंघ चुनाव में वोट के लिए प्रत्याशियों ने पकड़े लड़कियों के पैर, दंडवत प्रणाम कर लगाई गुहार

Report Times

‘ऑपरेशन स‍िंदूर’ के बाद राजस्‍थान में अलर्ट, बॉर्डर एर‍िया में स्‍कूल बंद; जोधपुर एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट रद्द

Report Times

Leave a Comment