Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेश

सीकर से दिल्ली अब डेली ट्रेन:12 मई से हर दिन चलेगी सैनिक एक्सप्रेस, रात 10:25 पर होगी रवाना

reporttimes

सीकर से दिल्ली चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को अब नियमित कर दिया गया है। 12 मई से ट्रेन हर दिन चलेगी। सांसद सुमेधानंद सरस्वती और झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले यह सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती थी।

Advertisement

ट्रेन के हर दिन चलने सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों को मिलेगा। सीकर से रात में 10: 25 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो सुबह 4:45 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद रात 11 बजे ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर सीकर पहुंचेगी। ऐसे में व्यापारी वर्ग के लोग एक दिन में अपना काम कर रात में वापस सीकर के लिए रवाना हो सकेंगे।

Advertisement

ट्रेन को 4 दिन मिलेगा दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक
12 मई से हर दिन चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को रेलवे सप्ताह में चार दिन दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक उपलब्ध करवाएगा। शेष तीन दिन सैनिक एक्सप्रेस का ही रेक चलेगा। 12 मई से सीकर से दिल्ली के लिए डेली चलने वाली इस ट्रेन में स्लीपर,थर्ड एसी और सेकंड क्लास एसी के डिब्बे होंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में विश्व कल्याण की कामना को लेकर दी आहुतियां

Report Times

प्रधान से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर, चुनाव से पहले सीपी जोशी को इसलिए सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

ऋषि सुनक ने चीन को बताया खतरा नंबर-1, कहा- पीएम बनते ही कस दूंगा नकेल

Report Times

Leave a Comment