reporttimes
सीकर से दिल्ली चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को अब नियमित कर दिया गया है। 12 मई से ट्रेन हर दिन चलेगी। सांसद सुमेधानंद सरस्वती और झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले यह सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती थी।
ट्रेन के हर दिन चलने सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों को मिलेगा। सीकर से रात में 10: 25 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो सुबह 4:45 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद रात 11 बजे ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर सीकर पहुंचेगी। ऐसे में व्यापारी वर्ग के लोग एक दिन में अपना काम कर रात में वापस सीकर के लिए रवाना हो सकेंगे।
ट्रेन को 4 दिन मिलेगा दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक
12 मई से हर दिन चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को रेलवे सप्ताह में चार दिन दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक उपलब्ध करवाएगा। शेष तीन दिन सैनिक एक्सप्रेस का ही रेक चलेगा। 12 मई से सीकर से दिल्ली के लिए डेली चलने वाली इस ट्रेन में स्लीपर,थर्ड एसी और सेकंड क्लास एसी के डिब्बे होंगे।