reporttimes
सीकर में तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। दोपहर के अधिकतम तापमान में पिछले करीब 4 दिनों से बढ़ोतरी की जा रही है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर सोमवार दोपहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार दोपहर का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ दिनों तक जिले में तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। हीटवेव भी चलेगी। लगातार बढ़ रही तेज गर्मी के चलते अब शहर में दुकानदारों ने धूप से बचाव के लिए सड़कों पर टेंट लगाए हैं। गर्मी के बीच पेट्रोल पंप पर मशीनों को ठंडा रखने के लिए उन पर गीले कपड़े लगाए जा रहे हैं।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र पर आज दोपहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया है। रात का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। कुमावत ने बताया कि फिलहाल सीकर सहित प्रदेश भर में हीटवेव चलने की संभावना है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
शहर के फागलवा पेट्रोल पंप के कर्मचारी प्रह्लाद ने बताया कि तेज गर्मी के चलते पंप में लगी मशीन पेट्रोल और डीजल टैंक से ऊपर उठाना कम कर देती है। ऐसे में मशीन को ठंडा रखने के लिए इस पर गीले कपड़े लगाए जाते हैं।
तीन दिन का तापमान
9 मई – 44.5 डिग्री
8 मई – 43.5 डिग्री
7 मई – 42 डिग्री