Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

गर्मी से लोग परेशान, हीटवेव चलने की संभावना:पेट्रोल पंप पर मशीन को गीले कपड़ों से ढका,सड़कों पर लगे टेंट

reporttimes

सीकर में तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। दोपहर के अधिकतम तापमान में पिछले करीब 4 दिनों से बढ़ोतरी की जा रही है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर सोमवार दोपहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार दोपहर का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

Advertisement

मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ दिनों तक जिले में तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। हीटवेव भी चलेगी। लगातार बढ़ रही तेज गर्मी के चलते अब शहर में दुकानदारों ने धूप से बचाव के लिए सड़कों पर टेंट लगाए हैं। गर्मी के बीच पेट्रोल पंप पर मशीनों को ठंडा रखने के लिए उन पर गीले कपड़े लगाए जा रहे हैं।

Advertisement
फागलवा पेट्रोल पंप पर मशीन पर लगे गीले कपड़े।
फागलवा पेट्रोल पंप पर मशीन पर लगे गीले कपड़े।

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र पर आज दोपहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया है। रात का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। कुमावत ने बताया कि फिलहाल सीकर सहित प्रदेश भर में हीटवेव चलने की संभावना है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।

Advertisement

शहर के फागलवा पेट्रोल पंप के कर्मचारी प्रह्लाद ने बताया कि तेज गर्मी के चलते पंप में लगी मशीन पेट्रोल और डीजल टैंक से ऊपर उठाना कम कर देती है। ऐसे में मशीन को ठंडा रखने के लिए इस पर गीले कपड़े लगाए जाते हैं।

Advertisement

तीन दिन का तापमान

Advertisement

9 मई – 44.5 डिग्री

Advertisement

8 मई – 43.5 डिग्री

Advertisement

7 मई – 42 डिग्री

Advertisement
Advertisement

Related posts

डॉक्टर्स ने डॉ. अर्चना शर्मा को दी श्रद्धांजलि : सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Report Times

महाकुम्भ में राजस्थानी भक्तों के लिए फ्री आवास-भोजन सुविधा, कैसे पहुंचें राजस्थान मंडप?

Report Times

‘समर्थकों को धमकाया और जेल में बंद कराया’ सपा MLA बोले-बीजेपी ने जनता से धोखा किया

Report Times

Leave a Comment