Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 09

चिड़ावा। शहर के वार्डों की तस्वीर आप तक लेकर आए हैं हमारी विशेष पेशकश तस्वीर ‘मेरे वार्ड की’ के अंतर्गत और आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं तस्वीर वार्ड नंबर 9 की।

Advertisement

https://youtu.be/Zh_gCR-Zq18

Advertisement

वार्ड नंबर 9 चुंगी चौराहे से शुरू होता है। इसका मुख्य बिंदु मास्टर हजारीलाल जी की मूर्ति को मानते हुए दक्षिण ने स्टेशन की तरफ चलेंगे और इसके जो बाएं तरफ की आबादी है उसको इस वार्ड में शामिल करेंगे स्टेशन की ओर बढ़ते हुए रुकमणी हॉस्पिटल, जयपुर हॉस्पिटल व ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस को वार्ड में शामिल करते हुए नेहरू जी की मूर्ति स्थल तक के हिस्से को वार्ड में शामिल करेंगे। यहां से सीधे चलते हुए लाल कोठी को दाएं तरफ छोड़कर दक्षिण में चलकर सीताराम शंकरलाल की दुकान को शामिल करते हुए बनेश मास्टर के मकान को शामिल करते हुए दाईं तरफ मुड़ कर झण्डीप्रसाद के कुएं व विश्वनाथ मावण्डिया को शामिल करें दक्षिण में घूमकर सर्वोदय स्कूल को शामिल करेंगे और रामस्वरूप के मकान को शामिल कर ईश्वर सिंह के मकान को छोड़कर और रामजीलाल खंडोलिया के कुएं को शामिल कर पूर्व में अरड़ावता रोड फाटक पर पहुंचकर बाईं तरफ चलते हुए समस्त आबादी शामिल करेंगे। यहां से स्टेशन के सहारे-सहारे चलकर रेलवे फाटक पर पहुंचकर जगदीश वर्मा व गाड़िया के मकान को छोड़ते हुए बाईं तरफ की समस्त आबादी को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में चलेंगे। यहां पर मलसीसरिया फार्म हाउस को दाईं तरफ छोड़ते हुए उत्तर में स्टेशन रोड पर चलते हुए बाई तरफ की समस्त आबादी को शामिल करते हुए हम नया बस स्टैंड पर पहुंचेंगे। पुलिस चौकी को शामिल करते हुए जलदाय विभाग को दाईं छोड़ते हुए पश्चिम में चलते हुए दूरसंचार विभाग, प्रधान डाक घर, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस को वार्ड में शामिल करेंगे। यहां से उत्तर में चलते हुए जलदाय विभाग के पंप हाउस लोहिया स्कूल को वार्ड में शामिल करते हुए कुम्हारों की दुकान को वार्ड में शामिल करेंगे और वहां से जो घूमकर बाईं तरफ की आबादी को शामिल करते हुए जोशियों बगीची को दाईं तरफ छोड़कर दक्षिण दिशा में चलकर शिव कुमार जोशी का मकान छोड़कर आगे बढ़ेंगे और नंदलाल पोस्ट मास्टर के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए एमआरएस स्कूल को एक तरफ छोड़ते हुए दक्षिण में चलकर प्रमोद अरड़ावतिया को वार्ड में शामिल करते हुए पूर्व दिशा में चलेंगे और श्मशान घाट को वार्ड में शामिल कर लोहार बस्ती को छोड़ते हुए पश्चिम दिशा में चल कर मोदियों के नोहरे को वार्ड में शामिल करेंगे। प्रमोद धनजीका के मकान को साइड में छोड़कर आगे बढ़ते हुए सुलतानिया के नोहरे को भी इस वार्ड में शामिल करेंगे। ओमप्रकाश अरड़ावतिया के मकान को दाईं ओर छोड़कर दक्षिण दिशा में चलेंगे और मुख्य सड़क से दक्षिण दिशा की ओर से चलते हुए स्टेशन रोड पर चढ़कर हम चुंगी चौराहे पर पहुंचेंगे और यहां पर है बाई तरफ की समस्त आबादी को छोड़ते हुए नंदलाल चाय वाले की दुकान को शामिल कर कुलदीप मिष्ठान भंडार को दाईं तरफ छोड़कर आगे चलकर झुंझुनूं रोड पर चलेंगे और मुख्य बिंदु मास्टर हजारी लाल जी की मूर्ति तक की समस्त आबादी क्षेत्र को इस वार्ड के अंदर माना गया है जनगणना ब्लॉक नंबर 55(2) का संपूर्ण क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अब दीजिए इजाजत..नमस्कार

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोडरमा : स्टाफ की लापरवाही से गई महिला की जान

Report Times

राजस्थान में 15 को होगा शपथ ग्रहण, इस तारीख से भजन लाल का है खास कनेक्शन

Report Times

हनुमान प्रकटाेत्सव: छावनी नरेश बालाजी सेवा समिति की ओर से झुंझुनूं में निकाली गई नगर भ्रमण यात्रा का जगह-जगह किया स्वागत

Report Times

Leave a Comment