चिड़ावा।संजय दाधीच
सारी ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए।
जहां एक पक्ष से ग्राम विकास अधिकारी ने कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य बाधा का तथा दूसरे पक्ष की युवती ने सरपंच समेत अन्य के खिलाफ जातिसूचक गाली देने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार सारी पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। रविवार को निर्माण के दौरान विवाद हो गया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी श्यामलाल सैनी ने रिपोर्ट दी कि सामुदायिक भवन की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा था। जहां सारी निवासी संदीप, सत्यवीर, ओमवती, पूजा आदि एकराय होकर आए। इन लोगों ने निर्माण की चारदीवारी को गिरा दिया तथा निर्माण करने पर पंचायतकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी।
उधर, दूसरे पक्ष से पूजा ने सरपंच उम्मेद, सुभाष, मनोज के खिलाफ जातिसूचक गाली, मारपीट करने करने तथा आवागमन रोकने के लिए निर्माण कार्य करने की रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।