चिड़ावा।संजय दाधीच
हरिपुरा में स्वर्गीय सुबेदार दयासिंह जाखड़ की मूर्ति का अनावरण मंडावा विधायक रीटा चौधरी, पूर्व विधायक श्रवण कुमार व अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया ने किया। अनावरण कार्यक्रम के दौरान जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पायल ब्लड बैंक चिड़ावा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
अरविंद जाखड़ ने अपने पिता की याद में सरपंच सुरेश कुमार के सानिध्य में स्कूल में वाटर कूलर व स्टैंड पर कुर्सी भेंट की । रीटा चौधरी ने स्वर्गीय दयासिंह जाखड़ की धर्मपत्नी चनणी देवी का सम्मान किया। पायल ब्लड बैंक से एडवोकेट प्रदीप मान, संदीप कुमार, जगदीप अहलावत, धर्मेन्द्र सिंह, संजय की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आशीष जाखड, हरिसिंह कोठारी, रामदेव सिंह मान, विजय सिंह, हरिसिंह जाखड़, हवासिंह, राजेंद्र कोठरी, मनोज ठोलिया, राजेंद्र बुडानिया, सुनिल कोठारी, अनिल कोठारी, विजय सिंह पूनिया, संदीप कोठारी, रविन्द्र, संजय, दलीप बुडानिया, योगेंद्र भडीया, योगेश नेहरा आदि ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम एव रक्तदान शिविर में सहयोग किया।