reporttimes
Advertisement
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL का 57वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में LSG को 144 रन का छोटा लक्ष्य मिला, पर इसमें भी उसे 62 रन की करारी शिकस्त मिली। लखनऊ की हार के लिए केएल राहुल जिम्मेदार रहे। उन्होंने गलत समय पर बड़े शॉट का प्रयास किया और विकेट गंवा दिया।
गलत वक्त पर गेंद हिट करने की फिराक में राहुल ने कर दिया टीम का बड़ा नुकसान
केएल राहुल को एहसास था कि उनके सामने कोई बहुत बड़ा टारगेट नहीं है। ऐसे में फॉर्म में चल रहे राहुल का फर्ज था कि वह टीम को बेहतर शुरुआत देते और टारगेट के करीब पहुंचते। इसके ठीक विपरीत लखनऊ के कप्तान ने बगैर परिस्थिति को समझे मोहम्मद शमी की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।
वह शॉट खेलने की पोजीशन में नहीं आ सके और ऋद्धिमान साहा को आसान सा कैच थमा बैठे। केएल राहुल को इस बात का भी एहसास नहीं रहा कि थोड़ी देर पहले दूसरे ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपना विकेट गंवा दिया है। ऐसे में उन्हें अतिरिक्त जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं थी।