Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

चिंतन शिवर में सोनिया गांधी ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- देश में डर का माहौल बनाने की कोशिश

reporttimes

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को सोनिया गांधी ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें. अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है. अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं.

चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगे कहा कि भाजपा और RSS की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है. ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है.

कांग्रेस के चिंतन शिविर में अपनी बात रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई अलग है, लेकिन धर्म जाति ऐसी चीज है आप हिंसा कर सकते हैं. दंगे भड़का सकते हो, देश के अंदर ये हो रहा है, राजस्थान तो टारगेट नंबर वन है. देश में जहां-जहां चुनाव आता है ये टारगेट बना लेते हैं.

Related posts

Suzuki Ertiga: इन दोनों सस्ती 7 सीटर कार में कौन है पैसा वसूल?

Report Times

बोरानाडा में खिड़की तोड़कर फैक्ट्री में घुसे चोर:घटना के 10 दिन बाद मामला दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Report Times

राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, भजनलाल सरकार ने 40 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Report Times

Leave a Comment