चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा निकतवर्ती गिडानिया गांव में एक व्यक्ति से बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मारपीट की घटना में एक हिस्ट्रीशीटर के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
गांव गिडानिया में एक जीप में काफी युवक आए और गांव के लीलाराम पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों व सरियों से जमकर पिटाई की। पिटाई में लीलाधर के दोनों पैरों में कई फ्रैंक्चर हो गए। गम्भीर हालत में लीलाधर को पहले चिड़ावा और फिर यहां से जयपुर रैफर किया गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लीलाराम के अस्पताल पहुंचकर पर्चा बयान दर्ज किए। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गिडानिया निवासी लीलाराम पुत्र सुलतान के साथ सुरेंद्र पुत्र भरत सिंह दादा नाहर सिंह मंदिर के सामने रोड़ी-क्रेशर की दुकान पर बैठे थे। अचानक बामनवास रोड की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप और कैंपर गाड़ी आई, जिसमें सवार युवकों ने वहां बैठे लीलाराम और सुरेन्द्र को टक्कर मार दी, जिससे सुरेन्द्र उछलकर दूर जा गिरा। आरोपियों ने लीलाराम पर लाठी-सरियो से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। मारपीट के समय हो- हल्ला सुनकर आस-पड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी जीपों में सवार होकर अरड़ावता की तरफ भाग गए।
हमले की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जहां घायलों से मामले की जानकारी ली। उधर, मारपीट में गंभीर रूप से घायल लीलाराम का मंगलवार को एसएमएस अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।
आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है मामला
पीड़ित लीलाराम ने कुछ साल पहले गांव के शराब ठेके में हिस्सेदारी कर रखी थी। वहीं इसी गांव का सुरेंद्र गिडानिया अवैध रूप से शराब बेचता था। उस समय लीलाराम ने सुरेंद्र को अवैध शराब बेचने से रोका था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था। फिलहाल सुरेंद्र गिडानिया ने घरडाना में जयवीर व अन्य के साथ शराब का ठेका ले रखा है। ऐसे में इस मारपीट की घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है।