Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीति

वडोदरा युवा शिविर में बोले PM मोदी, नए भारत के निर्माण के लिए लेना होगा सामूहिक संकल्प

reporttimes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित होने वाले ‘युवा शिविर’ को संबोधित किया. जिसका आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर और कुंडलधाम की ओर से किया गया था. इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे युवा साथी जब इस शिविर से जाएंगे तो वो अपने भीतर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे, एक नई स्वष्टता और नव चेतना का संचार अनुभव करेंगे. मैं आप सभी को इस नव आरंभ, नव प्रस्थान, नव संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभमानाएं देता हूं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के संकट के बीच दुनिया को वैक्सीन और दवाईयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई सप्लाई चेन के बीच आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद तक वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की भूमिका तक भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है.

युवा शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज हम नए भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, प्रयास कर रहे हैं. एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचान नई हो, दूरंदेशी हो और परम्पराएँ प्राचीन हों.

Related posts

रामदेवरा से लौट रहे पैदल यात्री का अपहरण कर 20 लाख रुपए की मांगी फिरौती, पुलिस ने धर-दबोचे आरोपी

Report Times

फर्जी कागजात से पहले बनाते भारतीय, फिर महिलाओं को भेजते विदेश, यूं चल रहा था ह्यूयूमन ट्रैफिकिंग का खेल

Report Times

‘शेर-शेर बोलकर ‘पप्पू’ दिखा रहे हो, भगवान माफ नहीं करेगा…’गहलोत के मंत्री के बेटे का राहुल पर तंज

Report Times

Leave a Comment