चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर में शनिवार को चार घण्टे बिजली कटौती होगी। बिजली डिस्कॉम जेईएन प्रीति ठोलिया ने बताया कि 33/11 केवी पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह छह से दस बजे तक बिजली काटी जाएगी।
डिस्कॉम जेईएन ने बताया कि इस दौरान डालमिया की ढाणी, गांधीचौक, स्टेशन रोड, चुंगी, आदर्श कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी और रीको इलाके में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
गर्मी के भीषण दौर में बिजली कटौती से एक बार फिर आम जन परेशान होगा। जहां तापमान 46 डिग्री के ऊपर जा चुका हैं ऐसे बिजली कटौती होने से काफी समस्या हो जाएगी।