चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा में स्वर्गीय पिता की याद को चिर स्थायी बनाए रखने के लिए एक बेटे ने ऐसा काम किया जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। दरअसल चिड़ावा के समीप डेडाराम की ढाणी निवासी बैंक मैनेजर प्रशांत राव के पिता सहदेव राव ठेकेदार थे। उन्होंने समाजसेवा के काफी काम किए।
पिता की याद को चिर स्थायी बनाए रखने के लिए बेटे ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारी में दो कमरे मय बरामदे का निर्माण जन सहभागिता के तहत करवाने का निर्णय लिया है। इस घोषणा पर विद्यालय में एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों व विद्यालय स्टाफ ने प्रशांत का आभार व्यक्त किया।