चिड़ावा।संजय दाधीच
फतेहपुर विधायक हाकीम अली का कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष भांबू अलीपुर के नेतृत्व में नूनिया गोठड़ा टोल बूथ के पास स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं ने विधायक अली का माला पहनाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक हाकम अली ने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन की सेवा में जुटी है। अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी इसे सभी तक पहुंचाने की है।
इस दौरान कपिल कटेवा कासी, रफीक खान फतेहपुर, याकुब खान, रामसिंह लमोरिया, मुकेश कटेवा, महेंद्र लांबा आदि मौजूद रहे।