चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा- नारनौल मार्ग पर गाडाखेडा और पचेरी में टोल वसूली के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लाल चौक पर चल रहा धरना 30 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जयसिंह हलवाई ने की। क्रमिक अनशन पर जयंत चौधरी बैठे।

इस दौरान टोल हटाने के लिए धरणार्थियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही जनता की इस मांग को नहीं माना गया और टोल वसूली बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने में कपिल तेतरवाल, अजीत सिंह चाहर, कामरेड बजरंग लाल बराला,कामरेड राजेन्द्र सिंह चाहर, कामरेड महावीर यादव कलगांव, कामरेड महेश चाहर आदि शामिल हुए।
Advertisement