Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरें

पेयजल सप्लाई लाइन में वॉल लगाने का विरोध , वार्ड 13 स्थित आदर्श कॉलोनी के पम्प हाउस पर बवाल, पुलिस ने की समझाइस

REPORT TIMES
पेयजल सप्लाई लाइन में वॉल लगाने का विरोध , वार्ड 13 स्थित आदर्श कॉलोनी के पम्प हाउस पर बवाल, पुलिस ने की समझाइस
चिड़ावा। शहर की आदर्श कॉलोनी स्थित पम्प हाऊस से वार्ड 11 में आगे जा रही पाइप लाइन में अधिक पानी पहुंचाने के मकसद से पम्प हाउस के पास आज जेईएन निशा के निर्देशन में वॉल लगाने का काम किया जा रहा था। लेकिन इसकी भनक लगने पर वार्ड 13 के निवासी मौके पर एकत्र हो गए और काम को रुकवा दिया। वार्डवासियों का तर्क कि फिलहाल इस टंकी से वार्ड में ही मुश्किल से आधे घंटे पानी सप्लाई हो रहा है। अब वॉल लगाकर सप्लाई बाधित कर अन्य इलाके तक पानी भेजने की प्लानिंग की जा रही है, जो कि गलत है। वार्ड वासियों ने जे ई एन निशा से कहा कि यहां वॉल उस स्थिति में ही लगेगा जब इस टंकी से अन्य ट्यूबवेल को जोड़ा जाएगा या नया ट्यूबवेल यहां बनाया जाएगा। अन्यथा अगर ये वॉल लगा दिया जाएगा तो फिर वार्ड 13 व आसपास के क्षेत्र में पेयजल संकट पैदा हो जाएगा। वार्ड की महिलाओं ने जे ई एन को खूब खरी खोटी सुनाई तो जे ई एन निशा ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर लोगों से बात कर समझाइस की। लेकिन वार्डवासियों ने पाइप लाइन में शाम तक वॉल नहीं लगाने दिया। इस दौरान पार्षद देवेंद्र सैनी भी वार्डवासियों के समर्थन में आ गए और कहा कि नाजायज काम नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर रामजीलाल सैनी, राजेंद्र सैनी, संतोष सैनी, विमला, अनिता, सुमन, संतोष वर्मा, सुनील चेजारा, प्रकाश सैनी, सतवीर सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

परशुराम जन्मोत्सव:विप्र जनों ने अपने घरों में रोशन किए 5-5 दीपक,सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मोत्सव,परशुराम यज्ञ,शिव अभिषेक,परशुराम चालीसा व महाआरती का हुआ आयोजन

Report Times

चिड़ावा : आज लिए 360 कॉरोना सैम्पल

Report Times

एमआरएस स्कूल में शिक्षकों का हुआ सम्मान

Report Times

Leave a Comment