REPORT TIMES
मेगा फॉलोअप शिविर : शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ रहे मौजूद

चिड़ावा। शहर की अरडावतिया कॉलोनी स्थित राजकीय राजकला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग अभियान का ब्लॉक स्तरीय शिविर लगाया गया। शिविर आगे सन्दीप संदीप चौधरी के निर्देशन में ग्रामीणों के पट्टे से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं बिजली, पानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क व परिवहन सहित ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया गया और कुछ के समाधान के निर्देश भी कार्मिकों को दिए गए। शिविर में तहसीलदार गंभीर सिंह, बीडीओ रण सिंह, बिजली विभाग के एक्स ई एन अशोक चौधरी, नायब तहसीलदार जय सिंह, संजय खेदड़, जलदाय विभाग के ए ई एन विक्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में ये हुआ काम –
मेगा शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कुल 107 नामांतरण 89 जाति मूल प्रमाण पत्र 126 राजस्व रिकार्ड की नकल तथा 24 प्रकरण राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण के निस्तारित किए गए। जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के 31 प्रकरण निस्तारित किए गए पांच नए पट्टे जारी किए गए महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 30 प्रकरण निस्तारित किए गए पशुपालन विभाग द्वारा 12 पशुओं का उपचार 120 का टीकाकरण तथा 100 पशुओं को कर्मी नाशक दवा पिलाई गई । मेडिकल विभाग द्वारा 112 व्यक्तियों का उपचार व निशुल्क दवा वितरण तथा टीकाकरण आदि कार्य किए गए तथा 5 का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकारण किया गया।
Advertisement