REPORT TIMES
टोल के साथ अब अग्निपथ का भी विरोध
चिड़ावा। चिड़ावा – नारनौल मार्ग पर टोल वसूली के विरोध मे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लाल चौक पर 43 दिन से धरना व अनशन जारी है। धरने की अध्यक्षता कर्मवीर चाहर ने की । क्रमिक अनशन पर कामरेड महावीर यादव बैठे। संयुक्त किसान मोर्चा संयुक्त किसान मोर्चा बैठक हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई नई अग्निपथ योजना का विरोध करने का फैसला लिया गया।

किसान सभा के ब्लॉक प्रभारी बजरंग बराला ने कहा कि युवाओं एक भविष्य को इस तरह की योजना लाकर सरकार गर्त में डाल रही है। झुंझुनूं जिला सैनिक बाहुल्य जिला है। जिलेभर में हो रहे विरोध का किसान मोर्चा भी समर्थन करता है और टोल हटाने की मांग के साथ ही अब युवाओं के हक की आवाज भी किसान मोर्चा उठाएगा। धरने पर कलाकार विजेन्द्र शास्त्री, जयसिंह हलवाई,कपिल तेतरवाल, कामरेड बजरंग लाल बराला, राजेन्द्र सिंह चाहर, महेश चाहर, उप सरपंच संदीप, सौरभ कटारिया, प्रदीप गाडाखेड़ा आदि शामिल हुए ।
Advertisement