REPORT TIMES
किशोरपुरा के युवा भी आए अग्निपथ के विरोध में
चिड़ावा। सेना भर्ती के पेर्टन में किए गए बदलाव और लागू की जा रही अग्निपथ योजना का लगातार विरोध हो रहा है। चिड़ावा के किशोरपुरा इलाके में भी युवा इसके विरोध में सड़कों पर उतरे। युवाओं ने पहले विरोध रैली निकाली और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारबाजी की।

इसके बाद पुतला जला कर अग्निपथ योजना का जमकर विरोध जताया। युवाओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार, नवीन जांगिड़, रजनीश किरोड़ीवाल, अभिषेक, चंचल, पंकज, विकास डारा, रवि डारा, अंकित किरोड़ीवाल, सोमवीर डारा, संदीप जांगिड़, मनदीप डारा, नवीन किरोड़ीवाल आदि मौजूद थे।
Advertisement